Aarti | शंकर जी | शंभु-भवानी की आरती | Aarti Shambhu-Bhawani Ki

हर हर महादेव | जय भोलेनाथ | नमस्कार भक्त जनों शंभु-भवानी की आरती | Aarti Shambhu-Bhawani Ki आज मैं आप लोगों के लिए एक अद्भुत-Aarti- आरती लेकर आया हूँ।
"आरती शंभु भवानी की" है एक हिन्दी आरती जो भगवान शंभु माँ भवानी की प्रसन्नता और आशीर्वाद के लिए संग्रहित है। इसमें प्रभु और माता के विभिन्न रूपों और गुणों की प्रशंसा की जाती है। जैसे कि वह सर्वशक्तिमान, शिव दानी, सर्वहितारक, गौरीशंकर, महाकाल, औघड़दानी और समस्त जीवन का स्रोत है। यह आरती आमतौर पर धर्मिक समारोहों (शिव पूजन) में गाया जाता हैं। अगर अच्छा लगे तो कॉमेंट जरूर करें।

शंभु-भवानी की आरती | Aarti Shambhu-Bhawan ki


आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय।
आरती की जय, शुभ आरती की जय, शुभ आरती की जय।
महाकाल महाकाली की, शुभ आरती की जय।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय ।

{getButton} $text={Ganpati Aarti} $color={#004e92}

बाम भाग में गौरी विराजत, बाम भाग में माता विराजत ।
गोद में गणपति लाल की, शुभ आरती की जय ।
शिवा सहित शिव दानी की, शुभ आरती की जय ।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय ।

अंग विभूषित गले रून्ड माला, भस्म विभूषित गले मुण्ड माला ।
जटा में गंगा माता की, शुभ आरती की जय ।
उमा सहित औघरदानी की, शुभ आरती की जय ।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय ।

ब्रह्मा गावत विष्णु बजावत, ब्रह्मा गावत विष्णु बजावत ।
नारद वीणा बजाइ के, शुभ आरती की जय ।
गौरा सहित गौरीशंकर की, शुभ आरती की जय ।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय ।

कंचन थाल कपूर की बाती, जगमग दीप जले दिन-राती ।
जगमग दीप जलाए के, शुभ आरती की जय ।
बाबा सहित महारानी की, शुभ आरती की जय ।
आरती शंभु भवानी की, शुभ आरती की जय ।

आपका मंगल हो, प्रभु कल्याण करे

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने